Abstract
International Journal of Advance Research in Multidisciplinary, 2024;2(2):26-29
जनपद पौडी गढ़वाल के माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य हँसमुख-सौम्य एवं अध्यात्मिक-सांसारिक विकास का तुलनात्मक अध्ययन
Author : Sushil Kumar and Dr. Prerna Gupta
Abstract
प्रस्तुत शोध अध्ययन में न्यादर्श का चयन स्तरीय यादृच्छिक प्रतिदर्श प्रविधि द्वारा किया गया। शोध अध्ययन में नमूने के लिए दसवीं कक्षा (10वीं) के विद्यार्थियों को लिया गया। शोधार्थी द्वारा उत्तराखण्ड विद्यालय शिक्षा बोर्ड से न्यादर्श हेतु विद्यिार्थियों का चयन किया गया, जिसमें जनपद पौडी गढ़वाल, उत्तराखण्ड के माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं के दसवीं वर्ग के 250 छात्र तथा 250 छात्राओं को चयनित किया गया। इस प्रकार 500 विद्यार्थियों का चयन किया गया। प्रस्तुत शोध में व्यक्तित्व परीक्षण के लिये कैटल प्रश्नावली का प्रयोग किया गया है। इसका निर्माण रेमण्ड बी0 कैटल एवं एच0डब्ल्यू0 आईबर द्वारा किया गया था। यह व्यक्तित्व की 16 विशेषताओं का मापन करती है। कैटल का इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने विभिन्न शीलगुणों के मापन के लिए कई बहुआयामी व्यक्तित्व सूची का निर्माण किया जिसमें से अधिकांश विभिन्न श्रेणियों के छात्रों के लिए है।
Keywords
जनपदए पौडीए हँसमुख-सौम्य