Article Abstract
International Journal of Advance Research in Multidisciplinary, 2025;3(1):17-19
अमृत सरोवर मिशन से बढ़ता जल संवर्द्धन (उ0 प्र0 राज्य के जनपद बिजनौर के विशेष सन्दर्भ में)
Author : डाॅ. भावना वत्सल
Abstract
वर्तमान में विश्व के अधिकांश देश पेयजल हेतु भीषण जल संकट का सामना कर रहे हैं। यूं तो पृथ्वी का दो-तिहाई क्षेत्र पानी से भरा है लेकिन पीने एवं उपयोगी जल की मात्रा लगभग 3 प्रतिशत ही है। प्रकृति के इस अनमोल संसाधन को हम लगातार अपनी लालसा और भौतिक आवश्यकताओं की भेंट चढ़ा रहे हैं जबकि भारत एक मानसूनी देश है। हम भारतीय प्रत्येक वर्ष वर्षा के रूप में जो शुद्ध जल की प्राप्ति होती है उसकी समुचित देखरेख एवं जागरूकता से इस अनमोल संसाधन को प्राप्त कर सकते हैं जितना हम खर्च कर कर रहे हैं उतना हम अपनी पृथ्वी को जल संचयन के द्वारा लौटा सकते हैं। भारत सरकार के अमृत सरोवर मिशन इसी प्रकार का मिशन है जिसके द्वारा भारत सरकार की जल संरक्षण योजना से जल संवर्द्धन तेजी से हो रहा है। प्रस्तुत शोध-पत्र में भारत सरकार की इस योजना से उत्तर प्रदेश राज्य के बिजनौर जनपद में किस प्रकार से जल संरक्षण में वृद्धि हुई है, इस योजना में कितना कार्य हो गया है तथा इसके क्या प्रभाव हो रहे हैं, को प्रस्तुत करने का कार्य किया गया है।
Keywords
जल संरक्षण, अमृत सरोवर, पेयजल, जल संवर्द्धन