Article Abstract
International Journal of Advance Research in Multidisciplinary, 2023;1(1):403-406
सामाजिक विज्ञान की पाठ्य-पुस्तकों के मूल्यांकन के लिए मानदण्ड
Author : डाॅ. मुदिता पोपली, देवेंद्र कुमार
Abstract
सामाजिक विज्ञान शिक्षण में शिक्षक की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। विविध आयाम वाले इस विषय की विषयवस्तु का क्षेत्र अन्य विषयों की तुलना में अधिक विस्तृत है। शिक्षक को ही इस बात का निर्णय करना पड़ता है कि कौन से सामाजिक विज्ञान की कौन सी विषय वस्तु शिक्षार्थी के लिए उपयोगी है तथा किस विषय की कौन सी विषयवस्तु शिक्षार्थी को किस सीमा तक किस पद्धति से पढ़ाने की आवश्यकता है। इस विषय के अध्यापक का पूरे पाठ्यक्रम पर अपना पूर्ण अधिकार नहीं होता। अतः कई अंश पढ़कर पढ़ाने की आवश्यकता बनी रहती है। विद्यार्थी को अपने कत्र्तव्य एवं अधिकार तथा सामाजिक एवं आर्थिक व्यवस्थापन की शिक्षा इसी विषय के अध्ययन से मिलती है।
Keywords
विविध आयाम, विषयवस्तु, निर्णय, व्यवस्थापन, पाठ्यक्रम, अधिकार, कत्र्तव्य।